डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 13 जुलाई को गुरुकुल चोटीपुरा में आयोजित राष्ट्रीय वसुधव कुटुंबकम संगोष्ठी में पहुंचेंगे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान तथा इस मौके पर देशभर में सांस्कृतिक व साहित्यिक योगदान दे रही विभूतियों का सम्मान किया जाएगा।
देश के सबसे बड़े साहित्यिक संगठन अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई अमरोहा एवं श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला के संयुक्त तत्वावधान में गुरुकुल चोटीपुरा के परिसर में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में वसुधैव कुटुंबकम राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं भारत विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे।
यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ यतींद्र कटारिया ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुकुल चोटीपुरा में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद की 200 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय वसुधैव कुटुंबकम संगोष्ठी एवं भारत विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन होगा
उन्होंने कहा कि श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रतिकूल अधिपति डॉ राजीव त्यागी की स्वागत अध्यक्षता एवं गुरुकुल चोटीपुरा की संचालिका सुमेधा आचार्या के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ पवन पुत्र बादल अध्यक्षता करेंगे जबकि श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष होंगे इस मौके पर शिक्षा संस्कृति साहित्य लोक कला एवं रचनात्मक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली विभूतियों का भारत विभूति सम्मान के रूप में अलंकरण किया जाएगा।
डा यतीन्द्र कटारिया ने बताया कि श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संरक्षक संस्था है जिसके परिसर में पूर्व में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन संपन्न हो चुके हैं इसके लिए भी अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय का गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा के लिए एवं गुरुकुल चोटीपुरा की पुरातन संस्कृति संरक्षण व योगदान के लिए राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान द्वारा विशेष सम्मान किया जाएगा