डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाजसेवा संस्थान (रजि.) की बैठक में वैश्य समाज के एक जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी में सहयोग करने का निर्णय लिया गया।
निशा गर्ग के आवास पर हुई बैठक
संस्थान की बैठक निशा गर्ग के नई बस्ती स्थित आवास पर हुई। इसमें अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाजसेवा संस्थान (रजि.) की व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने जानकरी दी कि वैश्य समाज के जरूरतमंद परिवार को कन्या की शादी में सहयोग की जरूरत है। उन्होंने बताया कि शादी शारदीय नवरात्रों में होगी।
शादी में सहयोग पुण्य का काम
बैठक में अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल ने कहा कि यह बड़ी ही खुशी की बात है कि हमें अपने समाज की किसी कन्या के विवाह में नवरात्रों में सहयोग करने का सौभाग्य मिल रहा है। इससे बड़ा पुण्य का अन्य काम नहीं हो सकता है। उन्होंने सभी से अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग का अनुरोध किया। सभी सदस्यों ने हर्ष के साथ अधिक से अधिक सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।
व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एक सितंबर को लड़की के परिवार को सामान दिया जाएगा। उससे पूर्व सभी अपनी व्यवस्था के अनुसार सहयोग कर पुण्य के भागीदार बने। बैठक में आशा अग्रवाल, ऊषा शर्मा, संरक्षिका शिखा गुप्ता, निशा गर्ग, शशि शर्मा, रेनू सिंघल, ममता शर्मा, रचना अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, बरखा गुप्ता आदि मौजूद रहे।