डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
यूपी एजुकेशन आफिसर्स एसोसिएशन आह्वान पर जिले के शिक्षा अधिकारियों ने आरपी शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा को सतर्कता अधिष्ठान आगरा की टीम द्वारा प्रायोजित तरीके से गिरफ्तार करने के खिलाफ और उन्हें न्याय दिलाने की मांग के संबंध में प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
ज्ञापन में उप्र सतर्कता अधिष्ठान आगरा, आगरा सेक्टर (सतर्कता अधिष्ठान) आप्र० मर्विलेन्स के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम द्वारा आरपी शर्मा के विरूद्ध की गयी प्रायोजित घटना का संज्ञान लेते हुए अजयपाल सिंह सेवा समाप्त, सअ, देवेन्द्र कुमार वर्मा, आशुलिपिक कार्यालय मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा, श्रवण कुमार, परिचारक कार्यालय मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा सहित अन्य नियुक्त माफिया सहायकों और सतर्कता अधिष्ठान आगरा की मिलीभगत और उनके काल रिकार्ड और सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर स्वतन्त्र और समयवद्ध न्यायिक जांच कराने का आदेश जारी करने तथा आगरा मण्डल के विजलेन्स पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम का स्थानान्तरण अन्यन्त्र करते हुए प्रश्नगत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने जिससे आरपी शर्मा को न्याय मिल सके और उत्तरदायी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है।
ज्ञापन देने वालों में जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, जिला बेसिक जिला अधिकारी मोनिका, प्रधानाचार्य ललित कुमार और सतीश कुमार शामिल रहे। ज्ञापन पर डायट प्राचार्य रीतू गोयल के भी हस्ताक्षर हैं।