डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इनरव्हील क्लब अमरोहा द्वारा अमरोहा के प्राथमिक विद्यालय पीरगढ़ को गोद लिया गया। अब क्लब स्कूल की दशा को सुधारेगा। स्कूल में बच्चों को ढ़ेरों सामान दिया गया।
इनर व्हील क्लब अमरोहा द्वारा 31 जुलाई 2024 को एक प्रोजेक्ट ’हैप्पी स्कूल’ के तहत एक प्राथमिक विद्यालय पीरगढ़ जो रेलवे स्टेशन डाक बंगला स्थित है गोद लिया गया। प्रोजेक्ट के तहत इस विद्यालय में ’101 स्कूल बैग्स’ ’101 खाने’ ’की थाली और चम्मच’ । बच्चों के खाने के लिए ’101 रस के पैकेट’ ’101 चॉकलेट’ वितरित की गई।
गो ग्रीन प्रोजेक्ट’ में सभी शिक्षकों को प्लांट्स विद प्लांटर दिए गए।
क्लब ’टीचर कोऑर्डिनेटर’ कुमकुम माथुर ने शिक्षा जागरूकता कारण पर अपने विचार व्यक्त किये।
’दूसरा प्रोजेक्ट’ सभी बच्चों का डेंटल चेकअप ’डॉ प्रीति’ ’बादल’ डॉक्टर ’सपना ढिल्लों’ द्वारा किया गया।
’101 टूथब्रश’
’101 टूथपेस्ट’ बच्चों में वितरित किए गए।
प्रोजेक्ट में समस्त पदाधिकारी के साथ-साथ क्लब अध्यक्षा मंजू गोयल के साथ नगर की नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रही। क्लब सदस्यों में श्रीमती इंदु अग्रवाल ममता गोयल दीपाली जैन सीमा जैन शर्मिला गुप्ता डॉक्टर हर्षिता सुप्रिया खुराना रीना माथुर सीमा जैन अनामिका सिंह शेफाली शर्मा अंजुला अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।