डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढ़नपुर-अमरोहा मे समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जनपद के संविलियन/जूनियर/कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में आई0सी0टी0 के तहत शासन द्वारा स्थापित कराए जा रहे स्मार्ट क्लासेज के उपकरणों के प्रयोगार्थ प्रशिक्षण 31 अगस्त 2024 को समाप्त हो गया।
अमरोहा में 142 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास
जिले के चयनित 142 विद्यालयों मे शासन द्वारा स्थापित स्मार्ट क्लास सेटअप उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धित स्कूलों के शिक्षकों को पारंगत करने की प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढ़नपुर अमरोहा में स्मार्ट क्लास संचालन को एक दिवसीय आई0सी0टी0 (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास संचालन मे तकनीकी तथा व्यवहारिक जानकारियां शिक्षकों को दी गईं। ताकि स्कूल स्तर पर स्मार्ट क्लास के संचालन मे किसी भी तरह की समस्या न रहे।
जनपद मे कुल 142 विद्यालयों के शिक्षकों को दो बैच मे प्रशिक्षण दिया गया। बी0सी0सी0एल0 कंपनी की ओर से इंजीनियर अमित शर्मा एवं परमजीत सिंह, डायट प्रवक्ता अरन्दि कुमार व दीपक कुमार द्वारा शिक्षकों को स्मार्ट क्लास संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्राचार्य ने फीडबैक में प्राप्त किया
शनिवार को प्रशिक्षण समापन के अवसर पर संस्थान के उप शिक्षा निदेशक श्रीमती रीतू गोयल द्वारा स्मार्ट क्लास हेतु उपलब्ध कराये गये उपकरणों के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं बच्चों को भी इसमे पारंगत कराये जाने पर बल दिया। तथा प्रतिभागियों से स्वंय स्मार्ट क्लास का फीडबैक प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्रभारी मनोज प्रकाश, वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि जनपद के उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजित तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों मे स्मार्ट क्लास स्थापित कराये गये हैं जिसके प्रयोग हेतु विकास खण्डों के शिक्षकों हेतु एक दिवसीय स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण आयोजित किया गया।