डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी ने राजेश कुमार त्यागी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। उन्होंने खराब रैंकिंग व लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारीे के आदेश दिए। शिक्षकांे को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की सीख दी।
बिजली आपूर्ति में सुधार के आदेश
कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाले विभागों की एक-एक करके समीक्षा की। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से दैनिक विद्युत आपूर्ति खराब ट्रांसफार्मर सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। आपूर्ति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को चेताया कि सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति आपके विभाग के कारण खराब हो रही है।
हर गांव में कूड़ा निस्तारण हो
डीएम ने डीपीआरओ को हर गांव में कूड़ा निस्तारण प्राथमिकता से कराने के आदेश दिए। बीएसए को ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर में सुधार के और निपुण लक्ष्य पूरा करने निर्देश दिए। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अभियान संचालित किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से अंडा उत्पादन की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। अन्य विभागांे के प्रभारियों को भी आपेक्षित सुधार के आदेश दिए।
बैठम में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप ंिसंह जिला वन अधिकारी सत्य प्रकाश जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, बीएसए मोनिका, डीपीआरओ पारुल सिसौदिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।