डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने दो सितंबर को ं कुन्दरकी में आर्यभटट् इन्टरनेशनल स्कूल ग्राम भैंसिया में मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले मंे अमरोहा की भागेदारी को परखा। इस मेले मंे सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन भी प्रस्तावित है।
30 अगस्त को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में 02 सितम्बर, 2024 को जनपद मुरादाबाद के विधानसभा कुन्दरकी में आर्यभटट् इन्टरनेशनल स्कूल ग्राम भैंसिया, रामपुर रोड, मुरादाबाद में मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की। जिलाधिकारी ने उक्त मेले में जनपद अमरोहा से प्रतिभाग करने वाले सभी संस्थानों से जानकारी प्राप्त की कि किस संस्थान से कितने बच्चे मेले में प्रतिभाग कर रहे हैं।
बच्चों की ड्रेस कोड और आईडी आवश्य हो
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी यह निश्चित करे कि रोजगार मेले स्थल पर समय से पूर्व पहुंच जाएं। सभी बच्चों की ड्रेस कोड और आईडी आवश्य हो एवं प्रत्येक बस में एक नोडल रहे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि छात्राओं को अलग बस से लेकर जाएं और उसमें एक महिला वालंटियर अवश्य हो और बहुत ध्यान एवं सुरक्षापूर्ण लेकर जाना है और लेकर आना है इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए की बस किस जगह से, कितने समय प्रस्थान करेगी, बस नंबर आदि की पूर्ण सूची उपलब्ध करा दें।
पेयजल और जलपान की व्यवस्था अवश्य हो
उन्होंने कहा कि बस में मानक से ज्यादा अधिक बच्चे न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें यदि बच्चों की संख्या अधिक है तो एक बस और ज्यादा कर ले जाएं। बच्चों को आराम व सुविधापूर्वक स्थल तक लेकर जाना है। उनके लिए पेयजल और जलपान की व्यवस्था अवश्य हो। उन्होंने कहा कि जितने बच्चे जा रहे हैं प्रत्येक संस्थान उसकी एक सूची उपलब्ध करा दें।
उन्होंने कहा कि आज इस बैठक में जो संस्थान उपस्थित नहीं हुए हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर उनका रजिस्टेªशन रद्द करने के लिय पत्र तैयार कर शासन को भेजा जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंश्वनी कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमरोहा राहुल कृष्ण शर्मा, कौशन विकास मिशन आदि सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।