डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा /उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भाई और बहन के अटूट व असीम प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त में बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया ।
सोमवार को नगर के मोहल्ला कोट निवासी अधिवक्ता मनु शर्मा की पुत्री नित्या शर्मा ने अपने बड़े भाई धैर्य शर्मा के माथे पर तिलक करते हुए कलाई पर राखी बांधकर भाई और बहन के अटूट व असीम प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन धूमधाम के साथ मनाया। परंपरा के अनुसार धैर्य शर्मा ने भी बदले में अपनी छोटी बहन नित्या को उपहार और रुपए देते हुए जीवन पर्यन्त उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया । पंडितों और पुरोहितों के बताएं अनुसार शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन का पारंपरिक त्योहार जिले भर में सोमवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । शायद किसी ने सच ही कहा है कि खुशनसीब होती है वे बहनें जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उनके साथ होता है । लड़ना झगड़ना फिर प्यार से उसको मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है । इसी तरह अटूट और असीम प्रेम के प्रतीक पर्व को भाई बहनों ने बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया ।
नित्या ने भाई धैर्य की कलाई पर बांधी राखी’
