डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
खेल दिवस पर ब्लॉक संसाधन केंद्र नारंगपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पपसरा और संविलियन रायपुर शहजादपुर के बच्चों का सम्मान किया गया जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद रहे।
एनआईएस कोच पुरुजीत ने बताया की खेल दिवस के अवसर पर रस्साकसी में बेसिक विभाग की टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को हराकर उसके बाद सेमीफाइनल मैच में एएसएम मॉडर्न एकेडमी के बच्चों को हराकर फिर फाइनल मैच में एलएस ए पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल अपने नाम किया। मेडल वितरण के वक्त जिला अधिकारी द्वारा बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और हमेशा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का गुरु मंत्र दिया। रोज़ प्रैक्टिस ही गुरूमंत्र है।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र ने कहा कि हमारे चैंपियन बच्चे हैं और उनसे उम्मीद है की आने वाले समय में जिला लेवल और मंडल लेवल के बाद प्रदेश स्तर पर अपनी धूम मचाएंगे और बेसिक का नाम रोशन करेंगे ऐसी हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। सम्मान समारोह के मौके पर एआरपी सतेंद्र सिंह योगेश कुमार जयदीप चौधरी लक्ष्य त्यागी कंचन मलासी हरजीत सिंह रिज़वान अली जमशेद शरीफ सतपाल सिंह सुशील नगर दीपमाला रामकिशोर और पूरा स्टाफ़ रहा।