डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ब्लाक जोया की न्याय पंचायत पपसरा के अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षक संकुल जयदीप चौधरी के कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त 20 अगस्त को संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय खाता में आयोजित की गई। इसमें बीईओ प्रकाश चंद्र की दीक्षा एप का प्रयोग करने की सीख दी।
बैठक में विभाग के द्वारा दिए गए एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र ने की। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना, नवोदय विद्यालय रजिस्ट्रेशन, इंस्पायर अवार्ड रजिस्ट्रेशन, दीक्षा एप का प्रयोग , निपुण आकलन आदि पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ एआरपी सत्येंद्र सिंह, हवेन्द्र सिंह ,योगेश कुमार एवं अर्चना, प्रीति ,अब्दुल सत्तार ,विजेंद्र सिंह, मनजीत ,अरबाइन तलत,अलका, अनिताआदि लोग उपस्थित रहे।
बीईओ प्रकाश चंद्र की दीक्षा एप का प्रयोग करने की सीख
