एसएसएन
नोएडा/अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम को पत्रकार/लेखक डॉ. दीपक अग्रवाल ने स्वलिखित पुस्तक प्रेरणा-पुंज भेंट की। उन्होंने अध्यक्ष से शिक्षिकाआंे समेत अन्य कामकाजी महिलाओं की समस्या पर वार्ता भी की।
31 जुलाई को डॉ. दीपक अग्रवाल ने आयोग अध्यक्ष से उनके नोएडा में सेक्टर 58 ए-31 स्थित कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने उनसे विभिन्न विषयांे पर वार्ता भी की।
आयोग अध्यक्ष डॉ. विमला बाथम ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि वे हर रोज 250 से 300 महिलाओं की विभिन्न समस्याआंे का निस्तारण कराती हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के दूर दराज स्कूलों में तैनात शिक्षिकाओं की समस्या पर उन्होंने बताया कि शासन ने तो शिक्षिकाओं को सड़क के किनारों के स्कूलों मंे तैनाती के आदेश कर रखे हैं और उन्हें विकल्प लेकर ही स्कूलों में तैनाती दी जाती हैं। स्थानांतरण के विषय पर उन्होंने बताया कि शिक्षिकाओं समेत अन्य कामकाजी महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर उनके पति के तैनाती स्थल पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। गर्मियांे में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूलों के संचालन के विषय पर और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं की समस्या पर उन्होंने कहा कि यह शासन स्तर का निर्णय है। वे इसकी व्यवहारिक दिक्कतों पर रिपोर्ट तैयार कराकर मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेंगी।