डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के अध्यक्ष विशाल गोयल के नेतृत्व में 03 अक्टूबर 2024 से आरंभ होने वाली आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 की सफाई व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु अमरोहा नगर पालिकाध्यक्ष
श्रीमती शशि जैन संगठन की ओर से ज्ञापन दिया गया।
तीन अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला
29 अगस्त को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के समस्त पदाधिकारी श्रीमती शशि जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अमरोहा के आवास पर एकत्रित हुए जहां गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी परंपरागत होने वाली आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 को और अधिक भव्य एवं सुंदर बनाने हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की, जिसमें 26 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को भूमि पूजन होने के पश्चात विधि विधान से रामलीला मैदान में लगने वाले भव्य मेला एवं आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 की तैयारियांे का कार्य प्रारंभ हो जाता है इस वर्ष 03 अक्टूबर (गुरुवार) से 13 अक्टूबर (रविवार) तक जगदीश सरन हिन्दू इंटर कॉलेज अमरोहा की बाहरवाली फील्ड (रामलीला मैदान) में रामलीला का आयोजन किया जाएगा।
रामबारात का आयोजन 7 अक्टूबर को
जिसमें पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी रामलीला के भव्य उद्घाटन के साथ साथ श्री रामबारात 07 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को मोहल्ला कोट दिल्ली वालो के मकान से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होती हुई जो रामलीला स्टेज पर विश्राम लेगी को पूरी भव्यता के साथ निकाला जाएगा। तत्तपश्चात 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को विशाल दशहरा मेला जिसमे रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतले दहन होंगे एवं 13 अक्टूबर 2024 को भरत मिलाप शोभा यात्रा के साथ भगवान श्री राम को राजगद्दी के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा।
बारिश के कारण मैदान में गड्ढे
इन समस्त आयोजनों पर गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान में सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, एवं अत्यधिक बारिश के कारण मैदान में गड्ढे एवं रामलीला स्टेज की मिट्टी काफी बैठ गई है जिस कारण पूरा रामलीला स्टेज नीचे बैठ गया जिसका पुनः दुरस्तीकरण एवं रामलीला के दौरान हजारों की तादाद में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग आते है जिनके लिए फील्ड में 2 सरकारी नल एवं सुलभ शौचालय की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। साथ ही साथ रामलीला मैदान के गेट नंबर 4 वाली कृष्णा बाल मंदिर से चामुंडा मंदिर वाली रोड अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चुकी है एवं नाली के डंडे ना होने के कारण सड़क पर जलभराव की समस्या रहती है। जिस कारण पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पढ़ता है जिसको ठीक कराए जाना भी अत्यंत आवश्यक है हेतु ज्ञापन दिया।
अध्यक्ष शशि जैन ने दिया आश्वासन
श्रीमती शशि जैन ने श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा को आश्वस्त किया है कि सभी कार्य समय रहते पूर्ण कर लिए जाएंगे एवं रामलीला के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।’
आज ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल, महामंत्री शार्दुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल, संजीव सैनी, प्रेम रघुवंशी, अमित रस्तौगी, सुबोध रस्तौगी, मनुकमल गुप्ता, दीपक बंसल, अनुज शर्मा, करण रघुवंशी, अचल अग्रवाल, रवि कुशवाह, राहुल कुशवाह, मनुज गोयल, संजीव गोयल आदि लोग उपस्थित रहे ।