डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में
शिक्षामित्रो की समस्याओं के निराकरण और सहायक अध्यापक बनाए जाने की मांग को लेकर 12 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय धरना दिया गया। बाद में मांगों के संबंध में सीएम को संबोधित ज्ञापन बीईओ जिला मुख्यालय भारत भूषण त्यागी को दिया गया। शिक्षकों के संगठन भी उनके साथ आ गए हैं, शिक्षक संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से समस्याओं का निराकरण किया जाने की मांग की हैं।
सोमवार को ज़िलें के परिषदीय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक संगठन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षामित्रों के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है इन्हीं परिस्थितियों के चलते लगभग आठ हजार शिक्षामित्रों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रांे को पुनः सहायक अध्यापक के पद पर पद स्थापित किया जाए उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य और समान वेतन व समान सुविधाएं प्रदान की जाएं। महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के जनपद के विद्यालयों में स्थानांतरण पाने का अवसर प्रदान किया जाए। जिला के अंतर्गत शिक्षामित्र को उनके मूल विद्यालय व निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर प्रदान किया जाए तथा मृतक शिक्षामित्र के परिवार को नौकरी आर्थिक सहायता प्रदान की जाय,सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष की जाए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फारूक अहमद, प्रांतीय मंत्री नाजिम हुसैन ,विकास चौहान जिलाध्यक्ष यूपी जूनियर शिक्षक संघ ,शाहनवाज खान सैफी साबरी जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी, ब्लॉक अध्यक्ष अमरोहा बृजपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जोया डॉ. गयासुद्दीन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष धनौरा नीरज कुमार, हसनपुर ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह सैनी, गंगेश्वरी ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह, जमशेद शरीफ जिलाध्यक्ष यूपी बीटीसी शिक्षक संघ,मतीन अहमद जिला मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक शर्मा जिला मंत्री विशिष्ट बीटीसी,हरेंद्र सिंह ,नरेश कुमार,सुभाष चन्द्र,नरेंद्र सिंह ,युद्धवीर सिंह,नीलम कुमारी ,कविता देवी ,सीमा देवी , मंगल सिंह चौहान ,लीलपत सिंह सहित तमाम शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।