डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
अमरोहा की पावन भूमि पर होम्योपैथिक के ख्यातिलब्ध डॉक्टर प्रवेन्द्र सिंह पंघाल/डायरेक्टर सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गुलड़िया व मेडिकल स्टाफ की कड़ी मेहनत से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गुलड़िया को नेशनल कमिशन होम्योपैथिक नई दिल्ली ने बीएचएमएस में प्रवेश के लिए परमिशन दे दी है।
अमरोहा जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे
सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गुलड़िया के डायरेक्टर डॉक्टर प्रवेन्द्र सिंह पंघाल ने बताया है कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सिंह साहब को मान्यता मिल गई है। इसी के साथ डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को अब देश-विदेश नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया है कि सिंह साहब होम्योपैथी कॉलेज में बी.एच.एम.एस की पढ़ाई अब अमरोहा जिले में भी होगी। अमरोहा जिले का नाम देश के कोने-कोने तक पहुंचेगा। यहां पर पूरे देश से नीट क्वालिफाइड बच्चे प्रवेश लेने आएंगे तथा कॉलेज खुलने से अमरोहा जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
ध्येय गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना
कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर रजत सिंह पंघाल ने बताया कि बहुत संघर्ष करने के बाद सिंह साहब होम्योपैथिक कॉलेज को परमिशन मिली है। कॉलेज में छात्र-छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्टाफ क्वालिफाइड रखा है। अनुभवी प्रोफेसर रखे गए हैं। हमारा ध्येय गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना है। जिससे इस कॉलेज में छात्र छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अच्छे डॉक्टर बन सके। छात्र-छात्रा डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज सही तरीके से करें। समाज में होम्योपैथिक जगत का नाम हो सके। जनता को अच्छा उपचार प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि आयुष निवेश में भी यह प्रोजेक्ट है। जो पूर्ण हो गया है। इस अवसर पर डॉक्टर सुनील ने होम्योपैथिक उपचार पर प्रकाश डालते हुए कहा की होम्योपैथिक मेडिसिन बीमारी को जड़ मूल से नष्ट करती हैं। ट्रस्ट अध्यक्ष नीरज कौर ने सभी कॉलेज और स्टाफ का धन्यवाद देकर उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज कौर, डॉक्टर सुनील यादव, एस.एम.ओ प्रबंधक रजत सिंह पंघाल, डॉक्टर प्रियांशी पंघाल, डॉक्टर शारिक फार्मेसिस्ट, अमित शर्मा, हरेंद्र आर्य, कमल, महावीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।