डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढनपुर अमरोहा में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में सेवारत कक्षा 9 से 10 तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण माड्यूल एवम् अन्य बिंदुओ पर आधारित प्रशिक्षण का शुभारंभ 6 अगस्त 2024 को मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
अध्यापन को प्रभावी बनाने पर बल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय बुढ़नपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षण में निरंतर नवाचार करने की आवश्यकता है शिक्षक को अपने अध्यापन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सशक्त शिक्षण विधियों का प्रयोग करना चाहिए। यदि शिक्षक की प्रेरणा से कोई विद्यार्थी सफलता के उच्च आयाम हासिल करता है तो बच्चे हमेशा उन्हें याद रखते हैं। शिक्षक को अपने कार्य कर्तव्यों एवं मार्गदर्शन से आदर्श स्थापित करने चाहिए । शिक्षक समाज का दर्पण होता है।
विद्यालय में उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करें
श्रीमती रीतू गोयल उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट ने उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कक्षा 9 से 10 तक हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान तथा कक्षा 11 से 12 के अंग्रेजी, गणित भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय के 25 प्रतिशत कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर समय सारणी में पीरियड देते हुए विद्यालय में उपचारात्मक शिक्षण प्रदान किया जाए । जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने कहा कि उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण की तकनीकियों को कक्षा शिक्षण में उतार कर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाए।
जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक मदनपाल सिंह ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड योजना में छात्राओं को अधिकाधिक नामांकन कराकर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाए। स्विफ्ट चौट एप एवं पंख पोर्टल पर विद्यार्थियों के पंजीकरण में वृद्धि की जाएं। उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में मनोज प्रकाश गौतम, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार मास्टर ट्रेनर श्रीमती सीमा रानी, श्रीमती सुप्रिया शरण, श्रीमती नीरजा सिंह गोविंद कुमार, पाविंदर कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति चौधरी जिला मास्टर ट्रेनर एसआरजी ने किया।