डॉ. दीपक अग्रवाल
लखनऊ/अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश में नगर क्षेत्र के स्कूलों में बेसिक शिक्षा का बुरा हाल है। अब सूबे में कई नगर निकायों की सीमा का विस्तार किया गया है लेकिन स्कूलों को अभी तक नगर क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया है। जबकि नगर के स्कूलों में शिक्षकों के तमाम पद रिक्त हैं। ऐसी स्थिति में विस्तारित सीमा में शामिल स्कूलों के शिक्षकों का नगर क्षेत्र के स्कूलों में समायोजन किया जाना चाहिए।
यह किसी से छिपा नहीं है कि उत्तर प्रदेश के नगर क्षेत्र के स्कूलों मंे बेसिक शिक्षा का बुरा हाल है न तो स्कूलों में संसाधन है न ही स्कूलों के पास भवन है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने भी नगर क्षेत्र के स्कूलों की हालत सुधारने के लिए शासन को आदेश दिए थे।
नगर क्षेत्र के अधिकतर स्कूल शिक्षकविहीन हैं। पिछले साल शासन ने कई नगर निकायों की सीमा का विस्तार किया है लेकिन स्कूलों का संचालन ग्रामीण क्षेत्र मानकर ही किया जा रहा है जो गलत है।
शासन को इन स्कूलों को नगर क्षेत्र में शामिल करते हुए शिक्षकांे का समायोजन नगर क्षेत्र के स्कूलों में करना चाहिए। वरना विकल्प लेकर पहले नगर क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति की जाए और उसके बाद समायोजन होना चाहिए।
प्राथमिक शिक्षक संघ अमरोहा ब्लाक के अध्यक्ष विपिन चौहान ने बताया कि अगर अमरोहा नगर क्षेत्र की विस्तारित सीमा में शामिल स्कूलों के शिक्षकांे का ग्रामीण क्षेत्र में समायोजन किया जाता है तो इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में रिट दायर की जाएगी। विस्तारित सीमा में आने वाले शिक्षकांे का समायोजन नगर क्षेत्र के स्कूलों मंे ही होना चाहिए। प्रभावित शिक्षक इस मामले में उनसे संपर्क कर सकते हैं।