डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलांे में सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक का समय बेतुका है। गांवों मंे स्थित परिषदीय स्कूलों में भरी दोपहरी में तपते कक्षा कक्षों में बच्चांे का बुरा हॉल हो रहा है। बिजली ने आने से दिक्कत और बढ़ जाती है।
बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया गया है। नित नए प्रयोग किए जा रहे उसके बाद भी शिक्षा की गुणवत्ता में आपेक्षित सुधार नजर नहीं आ रहा है।
अब आठवीं तक के परिषदीय स्कूलों का समय बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कोरोना काल में अस्थाई रूप से बढ़ाये गए समय को स्थाई रूप दिए जाने से आक्रोश पनप रहा है।
शिक्षकों का मानना है कि गर्मियों में स्कूलों का समय पूर्व की भॉति सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक या सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक उचित है।
पिछले दिनों दो स्कूलों में कई बच्चों के उमस भरी गर्मी से बेहोश होने की घटना भी हो चुकी है।