डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
संस्कार भारती की ओर से हिल्टन कान्वेंट स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित श्रीकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में हर्ष ने प्रथम, नव्या अग्रवाल ने द्वितीय और अभिमन्यु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रीकृष्ण बालकथा वाचन प्रतियोगिता में हृदयांशी ने पहला, अन्नया ने दूसरा और इच्छा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
श्रीकृष्ण के बाल रूप चित्रों से सजाया
24 अगस्त हिल्टन कान्वेंट स्कूल मे सुबह से ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। विद्यालय परिसर को श्रीकृष्ण के बाल रूप के चित्रों एवं मोर पंखों से सजाया गया। जगह-जगह दही हांडी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्योनाथ सिंह, स्कूल की निदेशका भावना सैनी, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ० दीपक अग्रवाल, जिला महासचिव विमल किशोर वंदेमातरम्, उपाध्यक्ष राजनिकेतन शर्मा, प्रधानाचार्य अवनीेश शर्मा ने श्रीकृष्ण के बालस्वरूप प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात श्रीकृष्ण कथा का वाचन हुआ। इस मौके पर बाल वाटिका के छात्र एवं छात्राएं कृष्ण तथा राधा की वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
श्रीकृष्ण बालकथा वाचन में हृदयांशी प्रथम
विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें श्रीकृष्ण बालकथा वाचन प्रतियोगिता में हृदयांशी दुआ ने प्रथम, अनन्या रानी ने द्वितीय तथा इच्छा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रीकृष्ण बाल स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में हर्ष कुमार प्रथम, नव्या अग्रवाल द्वितीय तथा अभिमन्यु तृतीय स्थान पर रहे। क्राउन मेकिंग में देव पहले, अलीजा दूसरे और नकुल तीसरे, मटकी डेकोरेशन में अनन्या पहले, वाणी दूसरे, हर्षित तीसरे स्थान पर रहे। बांसुरी मेकिंग प्रतियोगिता में वैष्णवी प्रथम, ओम सिंह द्वितीय, मनप्रीत तृतीय रहे। इसके अलावा झूला मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, श्रीकृष्ण पद मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिनमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्कर्ष अग्रवाल एवं छात्र-छात्राओं द्वारा गाए गए श्रीकृष्ण के भजन और दही हांडी प्रतियोगिता रही। विद्यार्थियों ने नृत्य और नाटक भी प्रस्तुत किए, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि श्योनाथ सिंह, निदेशिका भावना सैनी, डॉ. दीपक अग्रवाल और अवनीश शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रीकृष्ण की शिक्षाओं पर रोशनी डालते हुए एक भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए
प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हमें सच्चे, कर्म, प्रेम और भक्ति की शिक्षा देता है। हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। श्रीकृष्ण की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मंजू माहेश्वरी, कमल राघव, रंजना चौहान, सनी दुआ, वाकेश चौहान, उत्कर्ष अग्रवाल, पिंकी समेत स्टाफ ने सहयोग किया। संचालन छात्राओं माही राज, उन्नति और आस्था त्यागी ने किया।