डॉ.दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि.) ने वैश्य समाज के एक जरूरतमंद परिवार की कन्या के विवाह में सामान देकर सहयोग किया।
संस्थान की व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल के आवास पर दो सितंबर को वैश्य समाज के जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी के लिए उसकी माताजी को सामान देकर सहयोग किया गया। दिये गये सामान में गोदरेज की अलमारी, दीवान (पलंग), सिलाई मशीन, प्रेस, मिक्सी, डबलबेड का कम्बल, पंखा, पर्स, कटर (फोर इन वन नाइफ), मेज-कुर्सी, लेडीज कोट, जैंटस कोट, डिनर सेट, 7 बर्तन छोटे, गोलटा, लोटा, थाली, दूध की बाल्टी, कटोरदान, स्टील की मसालेदानी, टिफिन, पांच थाली, पाजेब, बिछुऐ चांदी के तीन जोडी, सोने का नाक का फूल, आर्टिफिशियल सैट, 2 शाल, 2 कार्डिगन, 10 साडी, 2 फैंसी फ्रॉक लहंगे, 5 लेडीज सूट (बवजजवद), 5 जैंटस सूट, अटेची, 2 डबल बैड की चादर, कपडे़ रखने का बडा बैग, लहंगा, 3 बाउल सेट, सर्विंग ट्रे, केतली, लोई, श्रृंगार का सामान, तौलिया, 2 हॉटपोट आदि सम्मिलित हैं।
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाजसेवा संस्थान (रजि.) की संरक्षिका श्रीमती शिखा गुप्ता ने कहा कि अभावग्रस्त कन्या के विवाह मे सहयोग करना संगठन का सौभाग्य है।
व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने बताया कि यह विवाह शारदीय नवरात्री में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से अभी तक, एक दर्जन से अधिक लड़कियों की शादी में सहयोग किया जा चुका है। उन्होंने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। सहयोग करने वालों में नीना शर्मा, कुसुमलता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, शिखा गुप्ता, बरखा गुप्ता, निशा गर्ग, रेनू सिंघल, शारदा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, आशा अग्रवाल, रीता अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, उमा अग्रवाल, अंजु वशिष्ठ, मधु अग्रवाल, नलिनी अग्रवाल, सीमा विश्नोई, ऊषा शर्मा, रानी भटनागर आदि प्रमुख हैं।