डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में प्रीति शर्मा (संविलियन विद्यालय शहबाजपुर गुर्जर धनौरा), रानी शशि दिवाकर (संविलियन विद्यालय मलेशिया, धनौरा), रीना गौड़( प्राथमिक विद्यालय मंगरोला, गंगेश्वरी) रितु रानी (उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा की बढ़िया) गीता वर्मा कंपोजिट विद्यालय चौबारा) इंचार्ज अध्यापक जयवीर सिंह (उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमराला) सीमा रानी (कंपोजिट विद्यालय पचोकरा) सहायक अध्यापकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 प्रदान किया गया। इन होनहार शिक्षकों को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट शिक्षण शैली हर दिन शून्य निवेश नवाचार एवं नन्हे मुन्ने बच्चों की अधिकतम उपस्थिति को लेकर सदैव तत्पर रहने वाले कर्मठ बेसिक शिक्षा विभाग जनपद-अमरोहा के
शिक्षकों को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. असलम जमशेदपुरी, आराध्या प्रकाशन के सम्पादक सुदेश यादव, परिवहन निगम के उग्रसेन ने माला, सर्टिफिकेट एवं मोमैंटो प्रदान कर सम्मानित किया। सभी अध्यापकों द्वारा पौधा रोपण,नशा मुक्ति,जल संरक्षण, इन टीचर्स को स्कूल चलो अभियान, कठपुतली से शिक्षण, कबाड़ से जुगाड़ करके शैक्षिक सामग्री निर्माण ,हरित विद्यालय, बच्चों को गीत और कहानियों व कविताओं के माध्यम से मनोरंजक ढंग से शिक्षण किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को अभूतपूर्व बदलाव आया है इन्हीं उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित किया गया है।