डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नवागत जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने 15 सितंबर को अमरोहा जिले का कार्यभार संभाला। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को प्राथमिकता बताया। कहा शासन की प्राथमिकता उनकी प्राथमिकता होगी। अमरोहा के निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव पंचायती राज विभाग लखनऊ बनाया गया है, वे आज दोपहर लखनऊ रवाना हो गए।
डीएम निधि गुप्ता ने गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात ट्रेजरी में पहुंचकर कार्य भार ग्रहण किया। कार्यालय में अधिकारियों से परिचयात्मक बैठककर पत्रकारों से बातचीत कर प्राथमिकताओं को बताया। उन्होंने बताया कि फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा। अमरोाह में नगर आयुक्त बरेली से स्थानांतरित होकर आईएएस निधि गुप्ता वत्स की जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती है। वे 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में तीसरी रैंक हांसिल की थी। उनकी पहली पोस्टिंग 2016 में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर आगरा में हुई थी बाद में उन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एडिशनल हाउसिंग कमिश्नर लखनऊ बनाया गया इसके बाद उनकी तैनाती मुख्य विकास अधिकारी के रूप में जनपद हरदोई में हुई थी। ततपश्चात 2021 में विशेष सचिव एक्साइज डिपार्मेंट उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में रही है । 16 जुलाई 2022 से बरेली में नगर आयुक्त के पद पर थी और अब शासन द्वारा उन्हें जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती जनपद अमरोहा में दी है।
उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ायी की है। उनका आईएएस बनने से पूर्व 2013 में भारतीय राजस्व सेवा में भी चयन हुआ था किन्तु इस पद से संतुष्ट न होकर उन्होंने अवकाश लेकर पुनः तैयारी की, जिससे वर्ष 2015 में आईएएस के रूप में तीसरी रैंक हांसिल की थी। मुख्य विकास अधिकारी रहते सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में वाटर रिचार्ज यूनिट लगाकर जल संचयन के लिए कठोर कदम उठाए थे। साथ ही साथ सरकारी हैंडपंप से बर्बाद होने वाले पानी को बचाने के लिए सोकपिट भी बनवाए थे और कई तालाबों का जीर्णाेद्धार करवाया था । नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहते नगर निगम में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा में रही हैं स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में बेहतर काम कर शहर को देशभर में 137 से 80 में पायदान पर लाया । नगर आयुक्त के कार्यकाल में सबसे बड़ी चुनौती स्मार्ट सिटी परियोजना को धरातल पर उतारना रहा। जिसमे शासन द्वारा ने उन्हें स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप उप जिलाधिकारी अमरोहा सुधीर कुमार, धनौरा चंद्रकांता,
प्रभारी कोषाधिकारी/वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक कुंदन कुमार झा,
डिप्टी कलेक्टर विभा श्रीवास्तव, मसीही नज्म, तहसीलदार अमरोहा हेमंत गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।