डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा इनर व्हील क्लब द्वारा’ 23 सितंबर को
गोद लिए गये प्राथमिक विद्यालय पीर गढ़ को एक हैप्पी स्कूल बनाने का आयोजन डिस्ट्रिक्ट 310 चेयरमैन श्रीमती विशाल प्रिया टंडन के कर कमरों द्वारा किया गया। अध्यक्ष मंजू गोयल सचिव राखी सिंह ,शिक्षा वालेंटियर कुमकुम माथुर तथा क्लब सदस्यों की उपस्थिति में यह आयोजन पूरा किया गया।
प्राथमिक विद्यालय में एक लाइब्रेरी जिसमें 150 शिक्षाप्रद किताबें दो बड़ी सेल्फ और बेस्ट प्लास्टिक से से बैंच बनवाई गई। 100 बच्चों के खाने के लिए स्टील की थालियां चम्मच दी गई। बंदरों से बचाव के लिए स्कूल में लोहे का जाल लगवाया गया। 100 स्कूल बैग्स, लंच बॉक्स,खाने की सामग्री,बैठने के लिए 10 चटाइयां, 3बड़े डस्टबिन, की व्यवस्था की गई। इसके
के साथ दीवारों पर महापुरुषों की तस्वीर तथा शिक्षाप्रद स्लोगंस लिखवाए गए। स्कूल परिसर में रेनवाटर हारवेटिंग सिस्टम किया गया। स्कूल का फर्श जो खराब हो गया था उसको डलवाया गया। सभी बच्चों को स्कूल यूनिफार्म दी गई।
हैल्थ हाइजेनिक के तहत स्कूल में डेंटल चेकअप भी कराया गया। बच्चों का एक होम मेकिंग कार्ड कंपटीशन भी कराया गया तथा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
स्टेशनरी सामग्री ड्राइंगरबुक ,कलर ,पेन्सिल, रबर और पेन्सिल बाक्स के साथ साथ खाने का सामान दिया गया। टूथपेस्ट ब्रश दिये।
इस अवसर पर डीसी सत्यवीर सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में श्रीमती कुमकुम माथुर अंशु गर्ग सुप्रिया खुराना डॉ सीमा अग्रवाल स्वाति सिंह आदि सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।