डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इनर व्हील सरगम ने अपने गोद लिए हुए प्राथमिक विद्यालय को बनाया हैप्पी स्कूल आई आईएलएम के अंतर्गत आए हुए सभी लक्ष्यों को पूरा करते हुए आज जिलाध्यक्ष द्वारा क्लब अध्यक्ष की उपस्थिति में हैप्पी स्कूल का उदघाटन हुआ।.
प्राथमिक विद्यालय में लाइब्रेरी,प्ले कॉर्नर,पेंट,खाने का इंतजाम, बैठने की उचित व्यवस्था सहित सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए हैप्पी स्कूल बनाया गया. शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी अध्यापकों को उनके अच्छे कार्य के लिए क्लब अध्यक्ष प्रतीति लोचन गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया था एवं सभी बच्चों को पाठ्य एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई थी उसी क्रम को जारी रखते हुए आज जिलाध्यक्ष विशाल प्रिया टंडन द्वारा बच्चों के साथ पौधारोपण किया गया एवं सभी बच्चों को पढ़ाई लिखाई एवं खाने-पीने का सामान वितरित किया गया.. बच्चों ने भी जिलाध्यक्ष का संपूर्ण जोश के साथ फूल देकर स्वागत किया व गाना प्रस्तुत किया.. डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने पूरे स्कूल को देखने के बाद क्लब मेंबर्स एवं टीचर्स की सराहना की।। क्लब अध्यक्ष प्रतीति लोचन गुप्ता ने बताया की पंडकी विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाने के बाद उनका उद्देश्य एक और स्कूल को गोद लेकर संवारने का है।
क्लब सचिव शिल्पा गेरा के साथ शालिनी कपूर प्रीति मालीवाल पारु महेश्वरी नूतन गोयल कविता माहेश्वरी सोनी महेश्वरी आदि सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।