डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
गत 14 सितंबर को हिन्दी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुँचे केरल के महामहिम राज्यपाल तथा मूर्धन्य विद्वान आरिफ़ मोहम्मद ख़ान के बहुआयामी व्यक्तित्व का स्वरूप देखने को मिला। जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हिंदी महोत्सव के आयोजक डॉ यतींद्र कटारिया के घर भोजन करने पहुँचे तो उन्हांेने श्री कटारिया के बच्चों बेटे कुँज और बेटी स्वस्ति कटारिया को गीता के श्लोक पढ़ाए तथा बच्चों से वेदमंत्र सुने एवं राजभवन केरल से साथ लाए उपहार डॉक्टर कटारिया के बच्चों एवं उन्हें भेंट किए।
जिनमें केरल के मसाले व भगवान पद्मनाभन मंदिर की प्रतिकृति एवं केरल के वस्त्र थे इस दौरान राज्यपाल आसिफ़ मोहम्मद ख़ान ने जहाँ यतीन्द्र कटारिया के परिजनों से मिलकर उनसे पारिवारिक बातें कीं एवं बच्चों के साथ मनोविनोद किया। वहीं संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल एवं हिंदी साहित्य भारतीय की जिलाध्यक्ष डॉ. बीना रुस्तगी राजेन्द्र कुमार टंडन आदि के साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की।
राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान डॉक्टर यतीन्द्र कटारिया के निवास पर दो घंटे से अधिक समय रह कर उनसे अपने घनिष्ठतम रिश्तों का परिचय देने के साथ साथ उन्हें हौसलाअफ़ज़ाई देते हुए भविष्य में जब कभी भी यहाँ बुलाना चाहे वे आने को तत्पर रहेंगे कहकर आशीष देकर गए।