डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि कहा की शिक्षक शिक्षिकाओं ने बहुत मेहनत से टी०एल०एम० बनाये हैं। इसका लाभ छात्र-छात्राओं कक्षा शिक्षण के माध्यम से मिलना चाहिए। उनहोने कहा की वर्तमान परिपेक्ष्य के दृष्टिगत कक्षा शिक्षण में भी परिवर्तन आना चाहिए। आज हम ए०आई० और गूगल जैसे ऑनलाइन प्लटफार्म की दुनिया में है लेकिन ये सब शिक्षक की भूमिका नहीं ले सकते।
जीजीआईसी अमरोहा मंे आयोजन
28 सितंबर को मण्डल स्तरीय टी०एल०एम० प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अमरोहा में हुआ। इसमें विभिन्न विषयों के टीएलएम संग 43 मंडलभर के शिक्षकों/ शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
शुभारम्भ, निधि गुप्ता वत्स, सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, जेडी मनोज कुमार द्विवेदी, जिविनि वी०पी० सिंह एवं अतिथियों ने फीता काट कर माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने प्रदर्शनी में सुसज्जित टी०एल०एम० का गहनता से अवलोकन कर मार्गदर्शन किया। सीडीओ श्री मिश्र और जेडी श्री द्विवेदी ने टीएलएम के महत्व रोशनी डाली।
वी०पी० सिंह ने कहा कि जो शिक्षक इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे हैं वे निश्चित ही अपने विद्यालय में बेहतर करते होगें। छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म यथा दीक्षा ऐप, स्विफ्ट चौट ऐप, गाँव आदि पोर्टल का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया जाये। प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
विज्ञान में अमरोहा अव्वल
निर्णायक मण्डल में डा० मनमोहन सिंह डा० बबलू सिंह, डा० पवन गेरा, अरविन्द यादव, डा० मृदुला भालवार, श्रीमती स्नेहा प्रकाश रहे। मण्डल स्तरीय टी०एल०एम० प्रदर्शनी में जनपद अमरोहा गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भूगोल में जनपद मुरादाबाद, हिन्दी, अर्थशास्त्र एवं नागरिक शास्त्र में जनपद बिजनौर, जीव विज्ञान, एवं इतिहास में तथा अंगेजी विषय में जनपद रामपुर विजेता रहे। संचालन श्रीमती प्रीति चौधरी एवं डॉ. साबिया खातून ने संयुक्त रूप से किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मदनपाल सिंह, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा, सुनील कुमार, ललित कुमार, सतीश कुमार, पवन कुमार त्यागी, दिनेश कुमार चिकारा, विकास कुमार, संजीव कुमार डॉ. धर्म सिंह, डॉ. मृडिक वृतेश, राजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती पूनम रानी वर्मा, श्रीमती वीना रानी, श्रीमती गमता यादव श्रीमती सीतू, श्रीमती अभिलाषा, श्रीमती खारिया परवीन, श्रीमती पुनिता, श्रीमती गीता रानी, श्रीमती अदिति चौधरी, आयुशी, कीती, जुबेरा खातून, सीमा रानी, सबा, ममता सोलंकी आदि उपस्थित रहे।