डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उ० प्र० अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पं० मनु शर्मा एडवोकेट की अगुवाई में जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे उत्तर प्रदेश अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पं० मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स से मिला और उन्हें अधिवक्ताओं की समस्याओं व सुरक्षा को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओं की हत्याएं, उत्पीड़न, व अत्याचारों को देखते हुए जनपद के अधिवक्ताओं की सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जाएं, जनपद के अधिवक्ताओं को आत्म सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता दी जाए एवं इसकी प्रक्रिया को सरल व सुगम बनाया जाए, असहाय, वृद्ध एवं नए अधिवक्ताओं को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जाए, अधिवक्ताओं के ऑफिस टाइम के समय यातायात को नियंत्रित करने के लिए शहर के चारों चौराहों पर अनावश्यक लगने वाले जाम को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं एवं जनपद के अधिवक्ताओं को हेल्थ एवं जीवन बीमा योजना में शामिल कर उसका उन्हें लाभ दिलवाया जाए ।
डीएम का समस्याओं का आश्वासन
जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से मनु शर्मा, दिनेश सिंह, संजीव जिंदल, खुसरो नदीम, ईश्वर सिंह बोबी,पवन वर्मा, चन्द्रगुप्त मौर्य, वीर सिंह सैनी, संजय कुमार शर्मा, निरंकार चौधरी, अखिलेश शर्मा, मौ० जावेद अख्तर, विनोद कुमार, राजीव कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सिंह, पुष्पा देवी, श्रीमती उषा चौधरी, सैयद जामिन अहमद, नीलम सिंह, आकाश सागर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।