डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मिशन शिक्षण संवाद टीम अमरोहा द्वारा शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान व मानवता के कल्याण के उद्देश्य से आज जनपद स्तरीय शैक्षिक रत्न सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति हेमा तिवारी एसआरजी व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका), श्रीमति रेखा रानी(राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका) अनिल वर्मा एसआरजी जितेंद्र कुमार रहे।
बचपन प्ले स्कूल में हुआ आयोजन
कार्यक्रम जनपद टीम की सहयोगी दुर्गेश चौधरी के बचपन प्ले स्कूल अमरोहा में हुआ। जनपद एडमिन मंजरी कौशिक( उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुरा सैकनिया) ने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद एक स्वैच्छिक, स्वयंसेवी शिक्षक पहल है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रहित है। जिसके लिए मिशन शिक्षण संवाद टीम दैनिक श्यामपट्ट कार्य, संस्कार संदेश, बाल जिज्ञासा, दैनिक क्विज , पढ़ाई से प्रतियोगिता अभियान में विद्याज्ञान, नवोदय, व राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा की तैयारी हेतु दैनिक ऑनलाइन क्लास, योग पोस्ट , अनमोल रत्न, शक्ति संवाद व बाल संवाद जैसी दैनिक पोस्ट व कार्यक्रम करती हैं। जिला कोएडमिन प्रीति शर्मा( संविलियन विद्यालय शहबाजपुर गुर्जर) व मोहित राही( प्राथमिक विद्यालय पापड़ी मिलक) ने मंच से आपने विचार सांझा किये।
इनका हुआ सम्मान
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में नीतू सिंह, मनीषा, अज़मी नकवी, पूजा रवि ,गिरिजा रवि , दीपक कुमार, दीपक चौधरी , दीपक सिंह, मनीष कुमार , संतरेश , रानी शशि, मोनिका शर्मा, सोनल गुप्ता, ज्योति कुमारी, सोनिका गौतम , राशिद अली, विकास कुशवाहा, रजनी रानी, डॉ रमा, रेनु वड्डा, निशि भूषण , दुर्गेश चौधरी, आकाश गुप्ता , दिव्या शर्मा रहे।