डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में वर्ष 2002 में एनआईसी के स्थापना काल से तैनात जिला सूचना विज्ञान अधिकारी/तकनीकि निदेशक नलिन कौशिक पदोन्नति के बाद वरिष्ठ तकनीकि निदेशक आईटी (एनआईसी) बन गए हैं। उन्हें लखनऊ मंे तैनाती मिली है। उन्होंने लखनऊ में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।
सरल व्यक्त्तिव के धनी नलिन कौशिक मूल रूप से मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। उन्हें जनपद अमरोहा में वर्ष 2002 में एनआईसी में तैनाती मिली थी। अगर यह कहा जाए कि उन्होंने अमरोहा मंे एनआईसी को तत्कालीन जिलाधिकारी जीडी त्रिपाठी के कार्यालय में स्थापित किया था तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। लंबे समय तक वे जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रहे। यहीं पर उन्हें तकनीकि निदेशक के पद पर पदोन्नति मिल गई थी।
उन्होंने जनपद अमरोहा के विभिन्न कार्यालयों को कंप्यूटर तकनीकि से जोड़ा और अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया। उनका कार्यालय निर्विवाद रहा। अब शासन ने उन्हें वरिष्ठ तकनीति निदेशक आईटी (एनआईसी) लखनऊ के पद पर पदोन्नति दी है। उन्होंने लखनऊ कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।
श्री कौशिक ने बताया कि उन्हें विधान सभा व लोकसभा चुनाव, ई-आफिस और ई-डिस्ट्रिक का कार्य दिया गया है। उनकी पत्नी डॉ. सीमा रानी शर्मा हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में संस्कृत की प्रोफेसर हैं, उन्हांेंने अमरोहा के जेएस हिंदू पीजी कालेज में भी शिक्षण किया है। उनकी बड़ी बेटी शिवांगी कौशिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बिट्स पिलानी से पी-एचडी कर रही है। छोटी बेटी डॉ. सौम्या कौशिक सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ से एमडीएस कर रही है।