डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने जिले के बीईओ को सचेत किया है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के टीचर्स की जारी सूची का अवलोकन करें, अगर कहीं विसंगति हो तो दो दिन के भीतर अवगत कराएं।
11 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका की अध्यक्षता में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक आहूत बीएसए कार्यालय मंे हुई। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस अध्यापकों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1212 अध्यापकों की सूची ब्लाकवार खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्राप्त कराई गई तथा निर्देेशित किया गया कि सूची में अंकित समस्त अध्यापकों का केडर, अध्यापक का विषय, जनपद में कार्यभार ग्रहण तिथि, विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों की संख्या, विद्यालय की छात्र संख्या को भली भाति जांच ले। यदि कोई त्रुटि संज्ञानित होती है तो निर्धारित प्रारूप पर 02 दिवस में कार्यालय में प्राप्त कराये ताकि त्रुटि को ससमय सही कराया जा सके।