डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा श्रीमती मोनिका ने संविलियन विद्यालय मोहम्मदाबाद एवं गौशाला का निरीक्षण 25 सितंबर को किया।
उन्होंने अपरान्ह 01.15 बजे कम्पो०वि० मौहम्मदाबाद विकास खण्ड गजरौला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत छात्र संख्या 716 के सापेक्ष 407 उपस्थित पाये गये गत वर्ष 2023-24 में विद्यालय में छात्र नामांकन 893 था जिसमें 651 बच्चो को डी०बी०टी० से लाभान्वित किया गया तथा 242 छात्र-छात्राओं को डी०बी०टी० से लाभान्वित नहीं किया जा सका। प्रधानाध्यापक द्वारा अवशेष छात्र-छात्राओं को शासन की महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित करने का प्रयास नही किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी समस्त छात्र-छात्राओ को डी०बी०टी० से लाभान्वित नहीं किया गया है। छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने में लापरवाही करते हुए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। विद्यालय के प्रत्येक कक्षा-कक्ष में 01 पंखा लगा पाया गया जबकि प्रत्येक कक्षा-कक्ष में 02 पंखे लगाने हेतु निर्देश दिये गये है जो पंखे लगे हैं उनमें भी मरम्मत की आवश्यकता है। श्रीमती मृदुला त्यागी, शिक्षामित्र उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर विद्यालय से अनुपस्थित पायी गयी एवं श्रीमती हिमांचल, शिक्षामित्र विगत 02 दिवस (दिनांक 24.09.2024 व 25.09.2024) से बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। दोनो शिक्षामित्रों का मानदेय अवरूद्ध करने के निर्देश दिये गये। विद्यालय भवन की रंगाई पुताई इस सत्र में प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं करायी गयी शौचालय मे अत्यधिक गंदगी पायी गयी तथा शौचालय के गेट अत्यधिक क्षतिग्रस्त पाये गये । विद्यालय में पठन-पाठन का स्तर अति न्यून पाया गया। प्रधानाध्यापक स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
उपरोक्त विद्यालय के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी अमरोहा द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने कान्हा गौशाला मौहम्मदाबाद का निरीक्षण किया। मौके पर 16 नर एवं 46 मादा गौवंश पाये गये। मौके पर गौशाला के केयर टेकर से वार्ता कर गौवंश के चारे एवं पानी की समय से व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।