डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने 18 सितंबर को ब्लाक संसाधन केंद्र नारंगपुर विकासखंड जोया का निरीक्षण किया। यहां एफएलएन प्रशिक्षण में अनुपस्थित 13 अध्यापकों का वेतन अवरुद्ध कर दिया है।
छात्र/छात्राओं ने दिए सही उत्तर
ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आईसीटी लैब का भी संचालन किया जा रहा था जिसमें कक्षा 5 के छात्र अध्यनरत थे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आईसीटी लैब का भी निरीक्षण किया तथा छात्र-छात्राओं से आईसीटी लैब के माध्यम से सीखी जारी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। छात्र-छात्राओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रश्नों का सही जवाब दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उसके उपरांत कंपोजिट विद्यालय जोया का निरीक्षण किया जिसमें समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। जहां जर्जर विद्यालय के भवन का मालवा उठाया जा रहा था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द विद्यालय का मलवा हटवाया जाए । उसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जोया सेकंड का निरीक्षण किया जिसमें शिक्षा मित्र श्रीमती मायावती अध्यापक पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद अनुपस्थित थीं। विद्यालय में उपस्थित 43 बालक बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 16 बच्चे उपस्थिति मिले। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा विद्यालय स्टाफ का स्पष्टीकरण तलब किया।