डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम कंपोजिट विद्यालय कटाई का निरीक्षण किया गया जिसमें शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक मिली।
बीएसए ने निरीक्षण 23 सितंबर को किए। कटाई के उपरांत कन्या सिहाली जागीर का निरीक्षण किया गया, जिसमें अनुदेशक अनुपस्थित मिले, विद्यालय में शौचालय साफ नहीं मिले। जर्जर भवन मिला जिस पर जर्जर लिखा नहीं मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गजरौला का निरीक्षण किया गया।जहा पर सभी व्यवस्था ठीक मिली ।
प्रशिक्षण से गायब टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 24 सितंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संचालित चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण की ऑनलाइन समीक्षा की । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों से प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न किया जिसका उनके द्वारा उत्तर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित दिया कि वह प्रतिदिन इस प्रशिक्षण में कम से कम एक घंटा उपस्थित रहकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता,शिक्षक उपस्थिति को समय-समय पर चेक करते रहें। प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षक शिक्षकों के लिए कार्रवाई प्रस्तावित करें । उनके द्वारा बताया गया निपुण भारत अभियान के अंतर्गत या प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे प्रत्येक सहायक अध्यापक शिक्षामित्र एवं प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण लेना है माह अक्टूबर में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद के 40 प्रतिशत विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं को भी निर्देशित किया कि वह अपने विद्यालय को निपुण बनाने में अपना 100 फीसदी का योगदान दें जिससे शैक्षिक सत्र 2024-25 में ही जनपद अमरोहा निपुण जनपद के रूप में घोषित किया जा सके।
गत दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक संसाधन केंद्र नारंगपुर जोया का निरीक्षण किया था जिसमें 13 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए थे । सभी अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।