डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के समस्त पदाधिकारी श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के अध्यक्ष विशाल गोयल के नेतृत्व तहसील परिसर स्थित सुधीर कुमार (उपजिलाधिकारी अमरोहा) के कार्यालय पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 की सुरक्षा व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था हेतु उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपा’।
’कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया की गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी आदर्श रामलीला महोत्सव 2024 का शुभ आरंभ जे एस हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा की (बाहर वाली फील्ड)में दिनांक 03 अक्टूबर सन 2024 दिन गुरुवार से 13 अक्टूबर 2024 दिन रविवार तक होगा जिसका समय शाम 06 बजे से रात्रि 01 बजे तक रहेगा । परन्तु रामलीला मैदान में परंपरागत मेले का आयोजन ( जिसमे खिलौनों , कपड़ो, चाट पकोड़ी , झूलो, मिट्टी एवम लकड़ी के बर्तन इत्यादि की दुकानें ) 26 सितंबर भूमि पूजन कार्यक्रम के उपरांत मेले के रूप में प्रारंभ हो जाएगी।
रामबारात 7 अक्टूबर को
07 अक्टूबर को श्रीराम बारात मोहल्ला कोट दिल्ली वालो के मकान से शाम 05 बजे प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई रामलीला स्टेज पर जाकर समाप्त होगी जिसमें बाहर के पुरुष एवम महिला कलाकारों सहित लगभग 30 से अधिक झांकियां सम्मिलित होंगी एवम हजारों की संख्या में महिलाएं , बुजुर्ग ,बच्चे एवम नौजवान भी सम्मिलित होते है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है एवम भरत मिलाप शोभा यात्रा 13 अक्टूबर शाम 07 बजे मोहल्ला कानून गोआन कैलाश बिहारी टंडन – मदन बिहारी टंडन के मकान से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार स्थित बाबा गंगा नाथ जी की मंदिर के आगे मुख्य बाजारों से होती कटरा गुलाम अली , अमरोहा के सुपर मार्केट चौक पर भरत मिलाप का आयोजन होता है एवम तत्पश्चात शिव मंदिर , अंबेडकर पार्क होते हुए रामलीला स्टेज पर जाकर समाप्त होती है एवम रामलीला मैदान में भगवान राम के राजतिलक एवम राजगद्दी के पश्चात रामलीला का समापन हो जाता है।
12 अक्टूबर को दशहरा मेले का आयोजन
12 अक्टूबर 2024 को दशहरा मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमे भव्य रंगारंग आतिशबाजी के साथ साथ 25 फिट ऊंचे रावण, कुंभकरण एवम मेघनाथ के पुतलों का भी दहन भी किया जाता है एवम उसके पश्चात रात्रि 01 बजे तक रामलीला स्टेज पर बाहर से आए कलाकारों द्वारा धार्मिक एवम सांस्कृतिक प्रस्तुति भी प्रस्तुत की जाती है जिसमे हजारों की संख्या में महिलाएं ,बुजुर्ग, बच्चे एवम पुरुष सम्मिलित रहते है इन सभी आयोजन की सुरक्षा वयवस्था अत्यंत आवश्यक है। कमेटी द्वारा श्री सुधीर कुमार जी (उप जिलाधिकारी अमरोहा) को कमेटी द्वारा अवगत कराया गया की इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण रामलीला ग्राउंड में जगह जगह गड्ढे हो गए एवम जिस मंच पर रामलीला का आयोजन किया जाना है वो भी नीचे बैठ गया है जिससे रामलीला के आयोजन में आयोजकों एवम धर्म प्रेमी जनता को कोई कठनाई का सामना करना पड़ सकता है जिसका समय रहते निदान अत्यंत आवश्यक है एवम रामलीला ग्राउंड में सकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते है जिनके लिए समय रहते सुलभ शौचालय एवम हाथ धोने एवम पानी पीने के लिए 2 सरकारी नल ग्राउंड में लगने अत्यंत आवश्यक है’।
ज्ञापन देने वालों में
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कमेटी अध्यक्ष विशाल गोयल महामंत्री शार्दुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल ,संजीव सैनी, प्रेम नारायण रघुवंशी, अमित रस्तोगी ,दीपक बंसल, अचल अग्रवाल ,मनु कमल गुप्ता,आकाश शर्मा, करण रघुवंशी ,संजीव गोयल ,अनुज शर्मा ,दीपांशु कश्यप ,मनुज गोयल ,राहुल कुशवाहा ,रवि कुशवाहा , गौरव गोयल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे’ ।