डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा नगर के मोहल्ला चौक स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानध्यापिका डॉ. मनीषा गर्ग को उनके उत्कृष्ट कार्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुलंदशहर में सम्मानित किया है।
इस अवसर पर डॉ. मनीषा गर्ग के पति और अमरोहा के वरिष्ठ पत्रकार रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा के उपाध्यक्ष कपिल वर्मा भी मौजूद थे। उनको यह सम्मान मिलने पर अमरोहा के लोगों में खुशी की लहर है और उनकी इस उपलब्धि को लेकर बधाइयां दी जा रही हैं। यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि पूरे अमरोहा जनपद के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान डॉ. मनीषा गर्ग की कड़ी मेहनत और उनके द्वारा किए गए शानदार कार्य को दर्शाता है। संस्कार भारती अमरोहा के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने भी इस मौके पर शिक्षिका डॉ. मनीषा गर्ग को बधाई दी है।