डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
14 सितंबर को मंडी धनौरा, नगर के इतिहास में पहली बार किसी राज्यपाल का आगमन होने जा रहा है। 14 सितंबर को केरल के महामहिम राज्यपाल आसिफ़ मोहम्मद ख़ान अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी व नगर के वरिष्ठ सामाजिक व शैक्षणिक कार्यकर्ता डॉ. यतीन्द्र कटारिया के निमंत्रण पर विश्व हिन्दी मंच द्वारा आयोजित हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचेंगे।
कार्यक्रम सयोंजक डा यतीन्द्र कटारिया ने बताया कि हिंदी महोत्सव में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि होेंगे। जबकि अध्यक्षता संघ लोक सेवा आयोग भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार जोशी करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि रेल मंत्रालय भारत सरकार के विशेष कार्यधिकारी श्री बीपी चौधरी एवं सारस्वत अतिथि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो किरण हजारिका होंगे। कार्यक्रम में देश व विदेश के विश्व हिन्दी मंच के पदाधिकारी व विभिन्न हिन्दी साहित्यकार उपस्थित रहेंगे । विश्व हिंदी मंच के अध्यक्ष डॉ. यतीन्द्र कटारिया ने बताया कि हिंदी महोत्सव के अंतर्गत भारतीय भाषा संस्कृति व परंपरा की समृद्ध विरासत पर महामहिम राज्यपाल का उदबोधन होगा तथा इस अवसर पर विभिन्न हिन्दी विद्वानों व धनौरा नगर के प्रबुद्ध व्यक्तित्व का महामहिम राज्यपाल सम्मानित करेंगे। उन्होने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न पुस्तकों का विमोचन भी होगा । गौरतलब है कि डा. यतीन्द्र कटरिया गत दिनों हिन्दी संवाद के अन्तर्गत दक्षिण भारत के राज्यों के दौरे पर पर गये थे उन्हें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल राजभवन तिरुवन्तपुरम में आमन्त्रित किया था जहाँ डॉ. कटारिया ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को धनौरा आगमन का निमंत्रण दिया था।