डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
संस्कार भारती व विश्व हिंदी मंच के के तत्वावधान में14 सितंबर शनिवार को धनौरा में आयोजित होने वाले हिंदी महोत्सव में केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान के साथ ही देश के दिग्गज भाषा विभूति मौजूद रहेंगे। जिसमें भाषा व संस्कृति के लिए काम करने वाली विभूतियों को सम्मान दिये जाने के साथ साथ डॉ यतीन्द्र कटारिया की नवीन पुस्तक ‘हिंदी विश्व यात्रा और मैं‘ का विमोचन एवं व्याख्यान सत्र आयोजित होंगे।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. यतीन्द्र कटारिया ने बताया कि हिंदी महोत्सव में कला संस्कृति भाषा व साहित्य क्षेत्र के दिग्गज विद्वान देश भर से पंहुचेगे। ग़ौरतलब है कि धनौरा में पहली बार हिंदी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तथा धनौरा में पहली बार किसी राज्यपाल का आगमन होने जा रहा है और वह अवसर है हिंदी महोत्सव,कार्यक्रम संयोजक डॉ यतींद्र कटारिया ने बताया कि मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह तथा संघ लोक सेवा आयोग भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जोशी व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर किरण हजारिका समेत विभिन्न विद्वानांे का भाषा विभूति के रूप में अलंकरण किया जाएगा। राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान व आगंतुक अतिथियों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी डॉ. यतींद्र कटारिया की नवीन कृति ‘हिंदी विश्व यात्रा और मैं‘ का भी विमोचन किया जाएगा । कार्यक्रम में गायक ब्रह्म पाल नागर लोक गीत प्रस्तुत करेंगे।
संस्कार भारती व विश्व हिंदी मंच के सहयोग से आयोजित हिंदी महोत्सव को लेकर आयोजन समिति की बैठक सघन क्षेत्र में हुई। जहां कार्यक्रम संयोजक डॉ यतींद्र कटारिया ने कहा कि महोत्सव नगर के लिए गौरव की बात है ।