डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
पुष्पा सारस्वत स्मृति इंटर कॉलेज मंगूपुरा के मैदान पर ज़िला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता/ ट्रायल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर ज़िला अधिकारी मायशंकर यादव और विशिष्ठ अतिथि ज़िला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
मुख्य अतिथि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली इस प्रकार के आयोजन से खेल में युवा शक्ति प्रतिभाग़ करेगी तो नशे वह मोबाइल से दूर होकर किसी भी खेल को खेल कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहायक होगी।
एन आई एस कोच पुरुजीत सिंह ने बताया की चयनित टीम 70 वीं सीनियर स्टेट प्रतियोगिता जोकि 22/10/2024 से जनपद देवरिया में होगी उसमें प्रतिभाग करेगी।
टीम इस प्रकार है उदित भटनागर आयुष, सिद्धार्थ, मुदित, लव यादव, हर्ष , विशाल, विकास, जतिन, दुष्यंत, नवीन, अमरीत
इस मौके पर अध्यक्ष वालीबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्राणदीप गिल अध्यक्ष वालीबॉल एसोसिएशन अमरोहा सचिन गंधर्व सचिव प्रदीप चौधरी कालेज प्रबंधक बसंत सारस्वत सचिव बास्केटबॉल एसोसिएशन अमरोहा रहे।
सचिव प्रदीप चौधरी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।