डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक विद्यालयों को निपुण बनाएं।
डीएम ने की समीक्षा
15 अक्टूबर को जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बीएसए मोनिका ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की बिंदुवार जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई । जिलाधिकारी ने मिड डे मील सप्लाई करने वाले एनजीओ को सुधार करने के निर्देश दिए। कहा जो विद्यालय में मिड डे मील सप्लाई किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है सुधार करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी । बेसिक शिक्षा विभाग के सम्बन्धित लिपिक से निरीक्षण से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी ली। उन्होंने ने कहा कि सभी विद्यालयों में मिड डे मील में किस दिन क्या दिया जाएगा इसका मीनू चार्ट प्रत्येक विद्यालय में लग जाए और उसी के अनुसार बच्चों को दिया जाए ।
विद्यालयों का शत प्रतिशत निरीक्षण अवश्य करें
जिलाधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी पैरा मीटर मे शत प्रतिशत कार्य हो जाय। टायलीकरण गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति है उनकी लिस्ट तैयार किया जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी नामित विद्यालयों का शत प्रतिशत निरीक्षण अवश्य करें । अधिक से अधिक विद्या लयों को निपुण बनाया जाए। निपुण के लक्ष्य में जोया गजरौला गंगेश्वरी हसनपुर में लक्ष्य के सापेक्ष कम निपुण होने पर जिलाधिकारी ने असन्तोष व्यक्त किया और निपुण बनाये जाने के लिये बेहतर स्ट्रेटजी बनाये जाने के निर्देश सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए । कहा जो लक्ष्य दिया गया है उसको सभी बीईओ शतप्रतिशत पूर्ण करें । जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालयों में बेहतर शिक्षा संचालन के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे ।