डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा जोया ब्लाक के संविलियन विद्यालय रामपुर घना का निरीक्षण कर विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति, मिड डे मील , साफ सफाई अध्यापकों छात्रों की उपस्थिति, अनुपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखा गया।
9 अक्टूबर को डीएम स्कूल में 8 बजकर 55 मिनट पर पहंुच गई। उन्होंने कक्षा में पहुंचकर बच्चों से भाषा ज्ञान के परीक्षण के लिए बच्चों से हिंदी की किताब पढ़वाई , बोर्ड पर लिखे गए हिंदी के शब्दों के बारे में जानकारी ली जिसमें कुछ बच्चों ने पढ़ने में असहजता व्यक्त की। कमजोर बच्चे देखकर जिलाधिकारी ने शिक्षक से सवाल जवाब कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिये। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने मिड डे मील किचन में पहुंचकर बच्चों को दिए जाने वाले माध्यान भोजन का भी परीक्षण किया जिसमें मीनू के अनुसार दिए जा रहे तहरी और दूध के परीक्षण में दूध की गणवत्ता खराब मिली। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर कर असंतोष व्यक्त किया।
डीएम ने बच्चों की उपस्थिति को परखा
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका मंगवा अध्यापकों की उपस्थिति को देखा जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित मिले । जिलाधिकारी ने शिक्षकों को बुलाकर निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता की जरूरत है। जिलाधिकारी ने यूनिफॉर्म पाठ्य पुस्तक वितरण की स्थिति की भी जानकारी ली और सभी बच्चों को यूनिफॉर्म में आने के निर्देश दिए । कहा कि यह सुनिश्चित करें कि बिना ड्रेस के कोई भी बच्चा विद्यालय में न रहे । जिलाधिकारी ने स्वयं छात्र उपस्थिति पंजिका लेकर बच्चों की उपस्थिति का भी परीक्षण किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिक्षक गण सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
डीएम ने स्कूल की व्यवस्था की तारीफ की
उधर स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर रिजवान ने बताया कि डीएम ने स्कूल की व्यवस्था की तारीफ की है। कुछ बच्चे स्लो माइंड के उनके प्रश्नों के जवाब नहीं दे पाएं। जिसके बारे में उन्हें अवगत कराया गया कि इन बच्चों को अलग से पढ़ाया जाता है जिससे वे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सके। कंपोजिट ग्रांट के उपयोग पर भी डीएम ने संतुष्टि व्यक्त की। उन्हांेने बताया कि मिड डे मील का वितरण एनजीओ द्वारा किया जाता है।