डॉ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद/अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हिंदी के प्रचार- प्रसार में विगत 82 वर्षों से संलग्न ,हिंदी विषय में उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों की संस्था ’भारतीय हिंदी परिषद ,प्रयागराज’ की कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया कि परिषद का त्रिदिवसीय 47 वाँ अधिवेशन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,झांसी में ’29,30 नवंबर और 01दिसंबर 2024’ को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ’भारतीय ज्ञान – परंपरा और हिंदी’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश से लगभग 500हिंदी शिक्षक सहभागिता करेंगे।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो.मुन्ना तिवारी कार्यक्रम के संयोजक होंगे।
अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में हिंदी भाषा एवं साहित्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारतीय हिंदी परिषद के नामित सम्मान,डॉ.धीरेंद्र वर्मा सम्मान- प्रो.सूर्यप्रसाद दीक्षित,लखनऊ,उत्तरप्रदेश,आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी सम्मान- प्रो.श्रीराम परिहार,हरदा,मध्यप्रदेश,
प्रो.देवेंद्रनाथ शर्मा सम्मान- ’प्रो.महेश दिवाकर,मुरादाबाद,’
’उत्तर प्रदेश’,
प्रो.कल्याणमल लोढ़ा सम्मान- प्रो.प्रेमशंकर त्रिपाठी,कलकत्ता,पश्चिम बंगाल,प्रो.रामकुमार वर्मा सम्मान-प्रो. ए.अच्युतन,कालीकट,केरल,आचार्य नंददुलारे बाजपेयी सम्मान- प्रो.सदानंद गुप्त,गोरखपुर,उत्तरप्रदेश,प्रो.मालिक मोहम्मद सम्मान-प्रो. एन.जी.देवकी,कोच्चि,
प्रो.रमेशकुमार शर्मा सम्मान -प्रो.परमेश्वरी शर्मा,जम्मू,डॉ.हरिमोहन सम्मान -प्रो.बालेंदु दधीचि,नई दिल्ली को देने का निर्णय लिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में केंद्रीय संगोष्ठी के अंतर्गत प्रो.सुरेंद्रदुबे,उपाध्यक्ष,केंद्रीय हिंदी संस्थान,आगरा,प्रो.पूर्णचंद टंडन,महासचिव एवं निदेशक,भारतीय अनुवाद परिषद,प्रो.कृष्ण मुरारी मिश्र,अलीगढ़,प्रो.पी. सी.पतंजलि,अध्यक्ष, नागरी लिपि ,परिषदप्रो.कुमुद शर्मा,उपाध्यक्ष,साहित्य अकादमी,नई दिल्ली,प्रो.विनोद कुमार मिश्र,पूर्व महासचिव,विश्व हिंदी सचिवालय,मॉरीशस को आमंत्रित कियाजाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी विषय के पाठ्यक्रम,शोध और मातृ भाषाओ के संवर्धन पर विचार विमर्श करने के लिए हिंदी संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिंदी संसद हेतु हिंदी विषय से जुड़े विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति – प्रो.सुरेंद्र दुबे,पूर्व कुलपति,बुंदेलखंड और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय,प्रो.शंभूनाथ सिंह,तेजपुरविश्वविद्यालय,तेजपुर,प्रो.कट्टीमनी,केंद्रीय जनजाति विश्वश्विद्यालय,आंध्रप्रदेश,प्रो.सत्यकाम,पुरुषोत्तमदास टंडन खुला विश्वविद्यालय,प्रयागराज,
प्रो.डेहरिया, अटलबिहारी बाजपेई हिंदीविश्वविद्यालय, भोपाल,
प्रो.चक्रधर त्रिपाठी, उड़ीशा केंद्रीय विश्वविद्यालय,उड़ीसा
प्रो.शिशिर पांडे,रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय,चित्रकूट को खुले संवाद के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
अधिवेशन का एक सत्र राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के आवास चिरगांव में आयोजित होगा और ओरछा महाकवि केशव के दरबार में सांस्कृतिकसंध्या।
प्रो.पवन अग्रवाल(सभापति) प्रो.योगेंद्रप्रताप सिंह(प्रधानमंत्री ) भारतीय हिंदी परिषद ,प्रयागराज
’डा. महेश श्दिवाकर’परिचय
जन्म तिथि- ’1.1.1952’
शिक्षा- ’पीएच.डी.; डी.लिट. (हिंदी )’
माता – ’स्व. विद्या देवी’
पिता – ’स्व. ठाकुर कृपाल सिंह पंवार’
पत्नी का नाम- ’डा. चंद्रा पंवार’ , एम. ए. (समाज शा., हिंदी) ; पीएच. डी.(हिंदी) ; बी. एड.
प्रकाशित कृतियाँ- ’मौलिक- ७५ और संपादित- ७०’
सम्प्रति – ’से. नि. आचार्य, हिंदी एवं शोध निदेशक’
पुरस्कार – ’साहित्य भूषण’ (उ. प्र. सम्मान से विभूषित!
’उपलब्धियां’-
52 पी एच. डी. उपाधि निर्देशन में पूर्ण हुई!
26 देशों की सांस्कृतिक यात्रा!
44 वर्ष प्राध्यापन
28 वर्ष हिंदी शोध निर्देशन
’संघ आयु’ 53 वर्ष
’प्रथम वर्ष संघ शिक्षा वर्ग प्रशिक्षित!
’पूर्व प्रचारक!
’अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारती, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, प्रज्ञान परिषद, इतिहास पुनः लेखन परिषद, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, विद्या भारती आदि आनुशंगिक संघीय संगठनो से संबद्धता!
निवासः
’डॉ०महेश श्दिवाकरश्’,डी.लिट्.
सरस्वती भवन, 12 मिलन विहार
दिल्ली रोड, मुरादाबाद – 244001
’मोबा० — 9927383777’
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’