डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्र सेविका समिति, अमरोहा द्वारा विजयादशमी पर्व एवं राष्ट्र सेविका समिति का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
जेएस हिंदू इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती कांता अरोड़ा ने कहा कि विजयादशमी का त्यौहार अनाचार पर सदाचार, असत्य पर सत्य और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है।
इस अवसर पर अपने बौद्धिक में प्रोफेसर बीना रूस्तगी ने लक्ष्मी बाई केलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मातृशक्ति का आहवान किया कि विद्यादायनी सरस्वती मां , समृद्धिदायनी मां लक्ष्मी और शक्तिशालिनी दुर्गा मां का रूप धरकर राष्ट्र कल्याण के लिए तत्पर हों तथा नियमित व्यायाम का अभ्यास करके स्वयं को शक्तिशाली बनाएं।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सरोज बाला , (विभाग कार्यवाहिका , संभल विभाग) ने कहा कि सभी बहनों को शस्त्र संचालन में भी निपुण होकर शक्ति से युक्त होना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से प्रश्न पूछ कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. उपासना द्वारा गणगीत एवं दीक्षा के अमृत विचार के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के बाद एकल गीत रीना माथुर ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सह कार्यवाहिका श्रीमती शिखा महेश्वरी ने किया।
इस अवसर पर नगर कार्यवाहिका श्रीमती रीना माथुर , जिला बौद्धिक प्रमुख उपासना, मीनाक्षी वर्मा, वैदिक, मधु रस्तोगी, मेघा रस्तोगी , संजना, पलक , कल्पना, प्रज्वल व उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।