डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका द्वारा गंगेश्वरी ब्लॉक के विद्यालयों में निपुण असेस्मेंट टेस्ट का निरीक्षण किया गया।
शनिवार को बीएसए द्वारा गंगेश्वरी ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय जल्लोपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय विद्यालय के किसी भी कक्षा कक्ष में टी एल एम सामग्री मानक के अनुसार उपलब्ध नहीं पाई गई, मल्टीपल हैंड वॉश भी काम करता नहीं मिला , मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया ।जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय सलारा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय विद्यालय में निर्माण का कार्य चल रहा था जिसकी गुणवत्ता परखी गई । विद्यालय में बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक मिला , अलग उपस्थिति पंजिका में रसोइयों के नाम लिखे गए थे जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी को निर्देशित किया गया की राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के निर्देशों के क्रम में समेकित उपस्थिति पंजिका प्रत्येक विद्यालय में बनाई जाए जिसमें समस्त स्टाफ के साथ रसोइयों के नाम भी लिखे जाए ।
ओएमआर शीट पर परीक्षा दी
उसके उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय शांति नगर का निरीक्षण किया गया विद्यालय में शौचालय की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई जिसको ठीक करने के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया, विद्यालय में नेट परीक्षा भी देखी गई जिसमें सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा ओएमआर शीट पर परीक्षा दी गई थी जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर बदलू का निरीक्षण किया है विद्यालय में पंजीकृत छात्र संख्या 54 के सापेक्ष 48 बच्चे उपस्थित मिले ,सभी बच्चे निपुण मिले तथा विद्यालय में नेट परीक्षा की ओएमआर शीट भी मिली विद्यालय का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त था जिसको ठीक करने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया विद्यालय के भौतिक स्थिति अच्छी मिली तथा सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पूछे गए समस्त प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
बीएसए ने प्रसन्नता व्यक्त की
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पीएम श्री विद्यालय पथरा मुस्तकम का निरीक्षण किया गया विद्यालय में समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में एन ए एस एवं नेट परीक्षा का मूल्यांकन किया गया सभी बच्चों के द्वारा ओएमआर शीट भरी गई थी जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
सफल छात्राओं को पुरस्कार का वितरण
विकासखंड गंगेश्वरी के न्याय पंचायत गंगेश्वरी की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही थी जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त सफल छात्राओं को पुरस्कार का वितरण किया गया तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रूप से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया । निरीक्षण के समय जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रशांत कुमार एवं एस आर जी अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट का अभ्यास प्रत्येक शनिवार को कराया जा रहा है जिसमें छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट भरने हेतु बताया जाता है तथा प्रश्न पत्र हल कराए जा रहे हैं । प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाने वाली नेट परीक्षा की संकलित रिपोर्ट एआरपी द्वारा दी जाएगी जिसकी समीक्षा सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी की बैठक में किया जाएगा ।
समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने विकासखंड के समस्त विद्यालयों की संकलित आख्या प्रस्तुत करें। जिसमें वह यह भी बताएंगे कि किस विद्यालय में किस विषय में बच्चों को अधिक प्रयास कराए जाने की आवश्यकता है।