डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ब्लू बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल मंडी धनौरामें 9 अक्टूबर को रावण दहन का आयोजन किया गया। मंचन को छात्र-छात्राओं ने टकटकी लगाकर देखा। रावण का वध होने के बाद रावण के पुतले का दहन होते ही स्कूल का मैदान जय श्रीराम के उदघोष से गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम और रावण युद्ध की प्रस्तुति से हुआ। भगवान श्रीराम के प्रतीक द्वारा द्वारा रावण का वध हुआ और फिर रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने बुराई पर अच्छाई की जीत को समझाते हुए साहस, एकता और मूल्यों की परंपरा के बारे बताया।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजलि दुबे ने कहा कि ब्लू बर्ड्स में रावण दहन उत्सव बहुत उत्साह और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। छात्र, शिक्षक और कर्मचारी बुराई पर अच्छाई की प्रतीकात्मक जीत का जश्न के द्वारा कार्यक्रम हमारे छात्रों में नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत को स्थापित करने की हमारी स्कूल की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
अंत में स्कूल के प्रबंधक राहुल अग्रवाल, स्कूल निर्देशिका राखी अग्रवाल और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजलि दुबे ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान के प्रतीकों का तिलक कर पूजन किया। आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।