डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों द्वारा मोहल्ला कोट अमरोहा में स्थित प्रभु संदेश भवन पर आज दिनांक 27 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को आत्मा की ज्योति जगाने का प्रतीक दीपावली का त्यौहार बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से सामूहिक योग के बाद दीपावली के उपलक्ष्य में संस्था की निमित्त बहनों द्वारा योग में तैयार किया गया भोग/प्रसाद परमपिता परमात्मा को स्वीकार कराया गया। बी.के. अर्चना बहन द्वारा मुरली क्लास कराने के बाद बी.के. योगिता एवं धनौरा से आईं मनीषा बहन द्वारा उपस्थित भाई बहनों को दीपावली का आध्यात्मिक अर्थ एवं रहस्य विस्तार से समझाया गया। इसके बाद लक्ष्मी जी एवं सतयुग के देवी देवताओं की सुन्दर झाकियां सजाई गई। छोटी-छोटी बच्चियों ने एक नाटक के द्वारा सन्देश दिया कि शिव परमात्मा संगमयुग पर स्वयं आकर कैसे आत्मा की ज्योति को पुनः जगाते हैं। इसके साथ ही सुंदर नृत्य करके कार्यक्रम में चारचांद लगा दिए, बच्चियों के नाटक की सभी भाई बहनों ने खुले दिल से प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी भाई बहनों को सतयुगी सुनेहरी ड्रेस तथा मुकुट पहनाकर हाथ में मोमबत्ती जलाकर आत्मिक ज्योति जगाने का योग/अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात सभी भाई तथा बहनों ने अलग-अलग सतयुगी देवताओं की तरह रास रचाया। संस्था की निमित्त बहन बी.के.अर्चना, योगिता, प्रवेश सहित सेंटर पर उपस्थित लगभग 125 भाई बहनों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
अंत में सभी भाई बहनों ने योग युक्त होकर ब्रह्माभोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में संस्था की निमित्त बहनों के अतिरिक्त भारती, अंजू, मंजू, किरण, सीमा, सुमन, सुनीता, विमला, गंगादेई, रूमा, माया, सरोज आदि बहनें तथा करन सिंह, हरिराम, पुरूषोत्तम, मुकुल, राकेश, सौरभ गोयल, बलवंत, उमेश, सतीश, श्योराज, सुखपाल, भरत आदि भाई उपस्थित रहे।