डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा निवासी सानिया अख्तर सैफी ने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली को टॉप किया। उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वर्णपदक प्रदान कर सम्मानित किया।
मौहल्ला दरबारे कला मुरादाबादी गेट निवासी डॉ. अख्तर हुसैन सैफी प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की दूसरे नंबर की बेटी सानिया अख्तर सैफी ने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय को किया टॉप उत्तर प्रदेश राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रशस्ति गोल्ड मेडल देकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया। साथ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह भी थे इससे पहले कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल अमरोहा में की थी कक्षा 1 से 8 तक विद्यालय में प्रथम रही जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से 9 से लेकर इंटरकी शिक्षा ग्रहण की और वहां भी कॉलेज को टॉप किया उसके बाद विश्वविद्यालय बरेली में एडमिशन लिया वह बीटेक में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय को टॉप किया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया इस मौके पर बधाई देने वालों का ताता लग गया छात्रा के मामा शाहनवाज़ सैफी साबरी जिला अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद अमरोहा ने बताया इनके चारों बच्चे शुरू से ही होनहार है सानिया अख्तर सैफी को बधाई देने वालों में हाजी वाहिद सैफी साबरी मास्टर शाहनवाज सैफी साबरी जुनैद अहमद सैफी इंजीनियर मोहम्मद यार सैफी मोहम्मद मोइनुद्दीन सैफी अबू बकर सैफी मोहम्मद उमर मोहम्मद बिलाल सैफी मोहम्मद सऊद सैफी आदि उपस्थित रहंे।