डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक खेल से लेकर उच्च खेल ग्रामीण क्षेत्र खेल व फेडरेशन खेल में हमेशा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के संविलियन विद्यालय रायपुर शहजादपुर ब्लॉक जोया में कार्यरत पुरुजीत सिंह एक बार फिर प्रदेश स्तरीय टीम के चयनकर्ता नियुक्त किये गये है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा प्रदेशीय विद्यालयी वॉलीबॉल( अंडर- 14,17,19 वर्षीय बालक/बालिका) प्रतियोगिता 2024-24 का आयोजन दिनांक -15 से 19 अक्टूबर 2024 तक बरेली मण्डल द्वारा आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित एवं सूचितापूर्ण आयोजन के लिए अमरोहा ज़िले के जोया के ब्लॉक पीटीआई एवं एनआइएस कोच पुरुजीत सिंह राष्ट्रीय चयनकर्ता/ निर्णायक के रूप में अपना दायित्व निभायेंगे।उक्त प्रतियोगिता के मानक का ध्यान रखना एवं इसे सुव्यवस्थित एवं सूचितापूर्ण निर्वहन करवाना चयनकर्ता/ निर्णायक का दायित्व रहेगा।
इससे पहले भी वह पिछले वर्ष चयनकर्ता थे उनके द्वारा चुनी गयी टीम ने पूरे भारत वर्ष में पहला स्थान प्राप्त किया था।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के खेल हो या विभाग के खेल हो पुरुजीत सिंह हमेशा प्रत्येक खेल में अपना प्रतिभाग करते है। क्षेत्र के बच्चों को खेल में आगे बढ़ाने का प्रयत्न करते रहते है।इनके द्वारा अपने गाँव पपसरा के साथ साथ गुरुकुल चोटीपुरा में वॉलीबॉल , कबड्डी और खो खो का अभ्यास भी कराया जाता है।
शिक्षक पुरुजीत वालीबाल प्रदेश स्तरीय टीम के चयनकर्ता नियुक्त
