डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने गजरौला ब्लाक के संविलियन विद्यालय सुल्तानठेर के मृतक इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के समस्त लंबित देयों की पत्रावाली तत्काल तैयार कराकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय भिजवाने के आदेश गजरौला बीईओ को दिए हैं।
बीएसए मोनिका ने बताया कि मृतक शिक्षक संजीव कुमार के परिजनों ने उनसे मुलाकात कर अदय (नोडयूज)प्रमाण पत्र दिलाने का अनुरोध किया था। संजीव कुमार ने अपने सुसाइड नोट में परिमा शर्मा को सीनियर होने के नाते स्कूल का इंचार्ज बनाने की बता लिखी थी। बीएसए ने बताया कि अपने परिमा शर्मा ने व्यक्तिगत कारणों से इंचार्ज बनने में असमर्थता जताई। जिस पर अन्य वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप सिरोही को इंचार्ज बनाया गया है। इंजार्च शिक्षक ही संजीव कुमार के परिजनों को नोडयूज प्रमाणपत्र जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि बीईओ गजरौला आरती गुप्ता को तत्काल संजीव कुमार के सभी लंबित देयों की पत्रवाली वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय भिजवाने के आदेश दिए हैं।
सीएस सुल्तानठेर के मृतक शिक्षक संजीव के देयों के भुगतान को पत्रवाली तैयार करने के आदेश
