डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी में इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
छात्राओं ने नृत्य से समां बांधा
जोया रोड स्थित एलएसए में अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में सत्र 2023-24 में अपनी – अपनी कक्षा में उच्च श्रेणी प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों के सम्मान में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत गीत के अलावा ओम नमः शिवाय गीत पर छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० अनुराधा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व प्रबंधक डॉ० गिरीश बंसल ने पर्यावरण संतुलन द्योतक पौधा भेंट किया।
समारोह में कक्षा 1 से कक्षा 9 एवं 11 तक के 50 बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के 7 बच्चों को सर्वाधिक उपस्थित रहने पर पुरस्कृत किया गया।
उच्च श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों में क्रमशः कक्षा 1 से अदीबा, तानी, हिमनीश, रूद्र पंघाल, ज़ुहैब, कक्षा 2 से जेहरा, ताहिर, अर्नव, अभिनव, कक्षा 3 से भव्या, फातिमा, नव्या, वारेन्या, कक्षा 4 अवनि, नव्या, काव्या, उवैद, कक्षा 5 से दक्ष त्यागी, हर्ष, शुभ, पार्थ, अदयान, कक्षा 6 से केशव, अर्नव, आरुष, सुर्यांशी, कक्षा 7 से लक्ष्मी, सुमैमा, अश्याम, आकर्ष, आयुषी, कक्षा 8 से बरीरा, याशिका, प्रतिभा, अलिजहा, कक्षा 9 नित्या, सिमरा, माही, जोहा, कक्षा 11 से रुद्राक्ष, फाबिहा, ओम वर्मा, नबा नकवी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 8 की छात्रा युविका को मुरादाबाद बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड और कक्षा 7 की कृतिका को सिल्वर मेडल हासिल करने पर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि युविका सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीत चुकी है ।
साथ ही सर्वाधिक उपस्थति के लिए कक्षा 3 से अबू बकर, फबेहा, कक्षा 5 से आमना, हर्ष, कक्षा 8 से दर्शिका, फातिमा, मुनीबा को सम्मानित किया गया।
संवेदनशीलता का विकास जरूरीः एडीएम
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश कुमार त्रिपाठी ने सभी पुरस्कृत छात्र – छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी लगातार इसी तरह मेहनत करते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का समय है इसीलिए खुद को इससे अछूता न रखें और नित नई चीज़े सीखने के लिए खुद को तैयार रखें। उन्होंने कहा संवेदनशीलता और भावानात्मकता का समावेश भी जरूरी है। इससे पूर्व प्रधानाचार्या डॉ.अनुराधा ने स्कूल की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य डॉ० शुभ्रा सक्सेना व शिक्षिका सृष्टि पंडित ने किया । एंकरिंग कुलसुम और केशव ने की। समारोह में लेखक/पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ.चित्रक बंसल, आकृति बंसल, सहित हेड मिस्ट्रेस फबेहा तौसीफ, रुपेश, पूनम, दीपक वर्मा, अरशद राजा, फ़खरे अब्बास, अरशद रज़ा, साबिया, फरहाना, ज़रीन, आदित्य आदि शिक्षक व स्टाफ जन उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्रशासक दर्पण बंसल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।