डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
रजत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से ंिसंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कालेज ऐंड हास्पिटल गुलड़िया के तत्वावधान में गंगा मेला तिगरी में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर ने निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर एडीएम माया शंकर ने ट्रस्ट की ओर से लगाए शिविर के लिए आयोजकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन सराहनीय है।
ंिसंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कालेज ऐंड हास्पिटल गुलड़िया के निदेशक डॉ. पीके पंघाल ने कहा कि इस शिविर में मरीजों को परीक्षण के बाद निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है। शिविर में पांच चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में कई असाध्य बीमारियों का बड़ा कारगर इलाज है।
रजत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरज कौर ने बताया कि यह शिविर गंगा मेले में कई साल से लगाया जा रहा है।
इस मौके पर लेखक/पत्रकार डॉ.दीपक अग्रवाल, महावीर सिंह, डॉ. सुनील यादव, डॉ. रजत पंघाल, डॉ. प्रियांशी पंघाल, दीपेंद्र गिल, डॉ. दिव्यांशी पंघाल, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, आर्येंद्र आर्य, हरजीत कौर, समरपाल सिंह, महेंद्र सिंह, नैपाल सिंह आदि मौजूद रहे।