डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राजकीय इंटर कालेज मिठनपुर कलां में 30 नवंबर को कैरियर गाइडेंस मेले में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने-अपने क्षेत्र में करियर तराशने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्पाजंलि से की गई ।
इस अवसर पर डॉ नवनीत लिट ने कहा कि कैरियर में सफलता आपकी मेहनत और अनुशासन पर निर्भर करता है। जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश राणा ने विद्यार्थियों को अपने स्वस्थ पर ध्यान देते हुए लग्न के साथ निरंतर अभ्यास के साथ तैयारी करने की सलाह दी कहा कि विधि के क्षेत्र में वकालत करने के बाद सीधे वकालत में आकार ज्यूडिशरी की तैयारी करें यदि ज्यूडिशरी में चयन नहीं होता है उस तैयारी का लाभ आपको वकालत में मिलेगा उसके बाद सात साल की प्रैक्टिस के बात फिर तैयारी करके एचजेएस की परीक्षा पास कर एडीजे पर ज्वाइन करके हाईकोर्ट तक में न्यायमूर्ति बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि हमारे कैलबकरी के अरुण कुमार देशवाल उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के रूप जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। प्रोफेसर और सनशाइन न्यूज के एडिटर डॉ दीपक अग्रवाल में पत्रकारिता के करियर के बारे में बताते हुए कहा कि आज प्रिंट इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के माध्यममें युवा अपना करियर बना सकते हैं।
अपना रोजगार स्थापित करने की सीख
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरके दिवाकर ने कहा कि पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी ही करना लक्ष्य नहीं होना चाहिए आज बहुत से लोग स्वरोजगार फार्मिंग तथा अन्य व्यवसाय करके भी अपने भविष्य को बना सकते है सरकारी नौकरी में आप अकेले व्यक्ति को रोजगार मिलता है और व्यवसाय में आप अकेले कई लोगो को रोजगार देते है। नवोदय विद्यालय में ही करियर काउंसिल के पद पर तैनात विष्णु कुमार ने कहा कैरियर चयन में हाईस्कूल के बात ही अपनी रुचि के अनुसार अपना करियर चुनना चाहिए। एडवोकेट हसन इमाम जैदी ने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती बस लग्न और उस विषय की रुचि होना जरूरी है। मोती इंस्टीट्यूट के प्राचार्य अमित कुमार ने कहा कि अपनी रुचि और विषय के आधार पर करियर का चयन करना चाहिए। शिक्षक विजेंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।
विजेताओं को पुरस्कृत किया
इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक रामवीर सिंह डॉ अशोक कुमार अनिल कुमार अरविंद कुमार राजबहादुर सिंह तथा अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने करियर संबंधी पोस्टर व मार्डल भी तैयार किए। विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम संचालन आनंदपाल सिंह ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने की।